बीकानेर पुलिस अपराधियों पर नकल कसने में लगातार कार्य कर रही हैl पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एक बार फिर पुलिस एक्शन मोड़ परlजानकारी के अनुसार 8000 के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई को पिस्टल सहित दस्तयाब कियाlइस कार्यवाही में डीएसटी सहित कई थानापुलिस की अहम भूमिका रहीlअपराधियों से 5 पिस्टल 6 जिंदा कारतूस 5 बदमाशो को पकड़ा ASP सिटी हरिशंकर कोतवली थानाधिकारी संजय सिंह वडीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव की रही अहम भूमिकाl अनिल बिश्नोई ने बीकानेर में गैंग बना रखी थीl