कोलकाता : महानगर में हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti ) पर होने वाली रैली को लेकर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महानगर के विभिन्न इलाकों में हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से 6 रैलियां निकाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त शहर के करीब 80 हनुमान मंदिरों में पूजा आयोजित होगी। रैली और पूजा में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ( Police) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को हनुमान जंयती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लालबाजार में एक बैठक की गई जहां सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
निकाली जाएंगी 6 रैलियां
कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti ) पर 6 रैलियां निकाली जाएंगी। इन सभी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (tight security) के बीच एस्कॉर्ट किया जाएगा। इस दिन 1000 पुलिस कर्मी शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी और डीसी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की हर स्थिति पर नजर रखेंगे। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी बॉडी कैमरे लगाए रखेंगे। इसके साथ ही सभी रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। महानगर के 50 इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गुरुवार को निमतल्ला, शंभुनाथ पंडित रोड और ब्रह्म समाज लेन से हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकाली जाएगी। हर रैली में अधिकतम 100 लोग शामिल होंगे। रैली में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को स्थानीय पुलिस स्टेशन द्वारा एक विशेष पहचान पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन- जिन जगहों पर हनुमान जयंती की पूजा आयोजित होगी, उन जगहों पर पुलिस पिकेटिंग की जाएगी। पुलिस की टीम मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग करेगी। इसके अलावा क्यूआरटी, एचआरएफएस और पीसीआर वैन से भी हर इलाके में नजरदारी रखी जाएगी।