मोहता चौक हनुमान मंदिर मे हुआ हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष श्रंगार


देशभर के साथ साथ गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव बीकानेर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही आज सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भगवान हनुमान की अलग – अलग विधि विधान और परंपराओं के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है। आज कई जगहों पर झाँकि भी भी निकाली जायेगी। कई मंदिरों में भव्य स्तर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर जुलूस निकालने की भी व्यवस्था की गई है।इसी तरह मोहता चौक हनुमान मे विशेष श्रंगार एवं महाआरती का आयोजन रखा गया है।पुजारी झंवर लाल, रमेश ओझा,भैरु ओझा ने बताया कि आज हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल की भांति इस साल भी विशेष श्रंगार किया गया है और महाआरती शाम को 7.30 बजे होगी।श्री बल्लभ पुरोहित,धीरू जोशी,केशु,बोड़ा जी,और भैरु ने श्रंगार किया।