बीकानेर 6 अप्रैल । पूर्व सांसद स्व.पन्नालाल बारूपाल की 111 वीं जयंती गुरुवार को मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों की ओर से बारूपाल सर्किल पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीकानेर के विकास में उनके द्वारा दिए गए योगदान को प्रेरक बताया। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने जयंती सभा के दौरान स्व.बारूपाल के योगदान को याद करते हुए उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार गणेशाराम दावा अरविंद मिढढा झंवरलाल पन्नू राधेश्याम चौहान हजारी देवड़ा पीपी गोयल गोविंद बारूपाल अनु जैन सुमित कोचर बृजलाल लेघा जीयाराम इणखिया जेठाराम बारूपाल रामदेव मेघवाल कुशलाराम परिहार भंवरलाल डॉ कालूराम पड़िहार केसरीचंद जनागल सुधीर मेघवाल रामेश्वरलाल लेखाला भैराराम बलायच सोहनलाल कड़ेल ओम प्रकाश गोलछा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।