कोलकाता और देश दुनिया की खबर
LEAD NEWS
- संसद सत्र के अंतिम दिन सदन से सड़क तक विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा-लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
- UPA सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री रहे AK एंटनी के बेटे BJP में हुए शामिल, BBC विवाद पर छोड़ी थी कांग्रेस WEST BENGAL
- लेकटाउन के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहुंचे एकबालपुर, किया बाजारों का भ्रमण, आम लोगों से बात की
- हुगली BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने बांसबेरिया में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जाते समय रोके जाने पर पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा पाठ
- CM ममता ने पूर्व मेदिनीपुर में 100 दिनों के बकाया कार्य को लेकर पार्टी नेताओं को दिया व्यापक अभियान चलाने का आदेश, कहा- ”ब्लॉक टू ब्लॉक जाकर लोगों को बताएं कि केंद्र पैसा नहीं दे रही’
- पंचायत चुनाव को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली BJP नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
- पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में कुर्मी समाज का रेल नाकाबंदी दूसरे दिन भी जारी, दक्षिण पूर्व रेलवे की 85 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यात्री बेहाल
- कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने ममता सरकार को DA प्रदर्शनकारियों से 17 अप्रैल तक चर्चा करने का दिया सुझाव; कामकाज ठप्प होने से अब तक 436 करोड़ का नुकसान
- ‘अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए मुझ पर डाला जा रहा दबाव’, शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में बंद कुंतल घोष ने जज को लिखा पत्र; कुंतल, तापस और नीलाद्रि को फिर 20 अप्रैल तक जेल हिरासत
- BJP की स्थापना दिवस पर बर्दवान में जिला पार्टी कार्यालय के सामने आपस में ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जिला कार्यालय में ताला लटकाकर जताया विरोध, जिलाध्यक्ष को हटाने की भी मांग
SOCIAL
मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा के आगामी सत्र के लिए पूरण मल अग्रवाल अध्यक्ष, अरविंद राठी सचिव और पंकज नहारिया कोषाध्यक्ष मनोनीत,निवर्तमान सचिव अभिषेक करनानी ने दी सूचना
NATIONAL
- दिल्ली: हनुमान जन्मोत्सव पर कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में हवन-पूजन, VHP ने निकाली शोभायात्रा, हिरासत में लिए गए कपिल मिश्रा
11.दिल्ली HC में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 20 को, कोर्ट ने CBI को नोटिस दिया; ED ने कोर्ट में पूरक चार्जशीट दायर की, 3 और लोगों को बनाया आरोपी - 54 फीट, 30 हजार किलो वजन और 6 करोड़ की लागत…लोग बुलाते हैं हनुमान दादा, गुजरात के सारंगपुर में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किया अनावरण
- ‘7 हजार करोड़ से बनेंगी E-Courts’, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू बोले- बदल जाएगी भारतीय न्याय व्यवस्था
- कोरोना को लेकर अलर्ट मोदी सरकार, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे मनसुख मांडविया; IIT कानपुर के सीनियर साइंटिस्ट बोले- मई से रोजाना आ सकते हैं 20 हजार केस
- बिहार हिंसा: बिहारशरीफ में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे BJP डेलीगेशन को रोका गया
INTERNATIONAL
- जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर चालक दल के 10 सदस्यों के साथ लापता, मची खलबली