सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर पलटी,कार सवार 6 लोग घायल



THE BIKANER NEWS.चूरू जिले में सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर रामगढ़ के पास पलट गई। हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने रामगढ़ के आस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कांस्टेबल अनीता ने वार्ड में पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

घायल हिसार निवासी कोमल ने बताया कि वह अपने पति, बच्चों, देवर और देवरानी के साथ सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। कार को उसके पति साहिल चला रहे थे। रामगढ़ के पास संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। जिससे कार में सवार साहिल 35 पुत्र श्यामलाल, कोमल 32 पत्नी साहिल, आरजू 29 पत्नी गौरव, क्रिस, काश्वी और दुर्वा घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रह है। वहीं घटना की घायलों के परिजनों को दे दी गई है।