गिरीश पार्क से बाल विवाह करवाने के आरोप में चार जनो को किया गिरफ्तार



कोलकाता खबर:-महानगर के गिरीश पार्क थाना अंतर्गत सेठ बागान इलाके में किशोरी का बाल विवाह कराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में इस आरोप में किशीरी के मा बाप ससुर और पति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के नाम अरिजीत सरदार नारायण सरदार और सोमनाथ दास है।अभियुक्तो को अदालत में पेश कर 11 अप्रेल तक हिरासत में भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार गिरीश पार्क के सेठ बागान में रहने वाली 17 साल की किशोरी का 28 मार्च को बिराटी के रहने वाले अरिजीत सरदार के साथ हुवा था

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m