आज फिर हुआ कोरोना प्रहार



आज कुल 12 Covid पॉजिटिव आये है जिसमें से 4 पहले से पीबीएम में भर्ती है।जिसमे ,एक सियासर चौगान,एक दुलचसार,एक नोखा और बाक़ी बीकानेर के है।एक रोगी की उड़ीसा व एक कोविड पॉजिटिव की जयपुर की ट्रैवल हिस्ट्री है।सभी के कोविड वैक्सीन लगी हुई है।4 रोगी हॉस्पिटल में भर्ती है और 8 घर पर ही आइसोलेटेड है।सिर्फ़ चार के हल्के लक्षण है व आठ के कोई लक्षण नहीं जो। बीकानेर में अब 32 ऐक्टिव केस हो गये है।सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने आज ज़ूम वीसी के माध्यम से ज़िले के सभी अधिकारी/ चिकित्सकों ने कोविड की रोकथाम के बारे में चर्चा की।