मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के पास पहुंचे युवा बेरोजगार



जयपुर। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का शुक्रवार को युवा बेरोजगारों ने 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी करने पर मंत्री का स्वागत किया गया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव मंत्री के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वागत किया। उपेन यादव ने बताया कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में नियुक्ति वंचित 131 अभ्यर्थी तथा सिर्फ काउंसलिंग के 1300 तेज ज्यादा अभ्यर्थियों को भी जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग शिक्षा मंत्री के सामने रखी गई है। साथ ही पीटीआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करवाने की भी मांग रखी।

जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने निदेशक बीकानेर शिक्षा निदेशालय व कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा इस संबंध में निर्देश दिए। इसके अलावा फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग रखी है। शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन करके जल्द से जल्द नियुक्ति देने की भी मांग रखी है। वहीं सामान्य एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द निकालने की भी मांग रखी है।