महिला ने 6 साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे दी जान


कोलकाता खबर:-हावड़ा के बागनान थानांतर्गत एक माँ ने अपनी 6 साल की बेटी के साथ प्लेटफॉर्म no 4 पर बेटी के साथ आत्महत्या करने का मामला आया है।महिला ने वही दम तोड़ दिया जबकी बेटी को अस्पताल ले जाये समय मौत हो गयी। आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।महिला बागनान निवासी थी