साइंस सिटी के पास अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई



कोलकाता खबर:-साइंस सिटी से चिंगरिघटा की तरफ जा रही निजी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसे से बस डिवाइडर को तोड़ते हुवे दूसरे लेन में घुस गई।इसके बाद फुटपाथों में लगी दुकानों में जा घुसी।जिसमे चालक और खलासी के साथ एक बस में सवार आईटी सेक्टर का कर्मचारी भी घायल हो गया।स्थानीय लोगो ने इस हादसे की पुलिस को जानकारी दी,पुलिस ने मौके पर पहुच कर बस को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगो का कहना है की तेज रफ्तार की वहज से हादसा हुवा है।