![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/12/TE.png)
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0018.jpg)
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।रविवार 9 अप्रेल को बीकानेर में पुष्करणा समाज का सब से बड़ा महाकुंभ होने जा रहा है जिस में पूरे राजस्थान और देश से पुष्करणा बन्धु बीकानेर में पधारेंगे। आयोजन सिमिति से जुड़े महेश जी व्यास ने बताया की सिमिति की तरफ से पूरी तरह सब के रहने और खाने की व्यवस्थाएं की गई है फिर भी हमारे पुष्करणा समाज के लोग इस मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभा रहे है और समाज के लोगो ने कहा है की बाहर से कोई भी आये उनके लिए हमारे घर और प्रतिस्ठान के द्वार खुले है कोई भी आकर रह सकता है। उनको घर मे रखने के साथ सुबह के चाय नास्ते की भी व्यवस्था भी हमारी जिमेदारी है।पुष्करणा महाकुंभ में बुलाने का मतलब भी यही है की सब एक दूसरे को जाने एक जुट होकर मदद करे।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/Ranga-ji.jpg)
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/11/चन्द्र-लोक.jpeg)
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/02/Deshi-Dhaba.jpeg)