आज फिर आये कॅरोना संक्रमित



आज आई पहली लिस्ट में 5 कोरोना पॉजिटिव आये है सभी के वैक्सीन लगी हुई है,जानकारी के अनुसार रोगियों में कोई लक्षण नहीं है,सब घर पर ही आइसोलैटेड हैl एक सुदर्शना नगर ,तीन रामपुरा बस्ती व एक कोलायत से है जो कल हरिद्वार से लौटे है और रेलवे स्टेशन पर उनका सैंपल लिया थाlअब कुल 37 ऐक्टिव केसेज है बीकानेर में!यह जानकारी सीएमएचओ ने दी हैl