THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- 8 अप्रैल, पुष्करणा महाकुंभ के समर्थन के साथ आयोजकों का सम्मान करते हुवे राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के पदाधिकारियों ने सभी आयोजकों का सम्मान किया ,ओर सम्पूर्ण भारत के अलग अलग स्थानों से महासंघ के पदाधिकारि एवमं सदस्यों के भारी संख्या में आने की घोषणा की ,महासंघ के राष्ट्रीय स्तर रोजगार प्रमुख मरुधर बोहरा ने बताया कि नागौर ,बाड़मेर, जयपुर,खेरतल,जोधपुर,प्रतापगढ़,ओर कई शहरों से भारी संख्या में समाज के लोग आ रहे है और इनके लिए व्यवस्थित ठहरने का कार्य किया गया है ,इस कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के पदाधिकारि श्री गोपीकिशन छंगाणी , युगलनारायण जी छंगाणी , मनोज कुमार जी देराश्री , नंदकिशोर जी रंगा , अनंत कुमार जी व्यास,नागु भा, कृष्णचंद जी पुरोहित मौजूद रहे ,सम्मान कार्यक्रम में महेश जी व्यास ,गोपाल जी व्यास ,
श्री भा एवमं समाज सेविका पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य एवं अन्य आयोजक कार्यक्रम में सरीक रहे ।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26