लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान की कार्यकारणी बैठक हुई चुनाव की तारीखों की घोषणा


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के बंगला नगर कार्यलय में संस्थान की प्रबंधक कार्यकारणी की बैठक आयोजित हुई। संस्था के महासचिव डॉ मोहनलाल चौधरी (मोना सरदार डुडी) ने बताया की स्थान के दो वर्ष पूर्ण होने पर संध विधान पत्र के अनुसार चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु निर्णय लिया।जिसने चुनाव निर्वाचन अधिकारी (प्रभारी) शंकर राजपुरोहित को सर्वसहमति से नियुक्त किया। बैठक में यह निर्णय लिया है की चुनाव आगामी 16 अप्रेल को सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे और उसी दिन शाम को 5 बजे परिणाम भी आएंगे।9 से 11 तारीख तक नामांकन दाखिल होंगे और 13 तारीख को नामांकन वापसी भी कर सकते है।और 13 तारीख शाम को चुनाव चिन्ह भी दिए जायेगे। बैठक में राजकुमार राजपुरोहित,डॉ मोहनलाल चौधरी,सत्यनारायण,मुकेश जोशी,सोहन सिंह राजपुरोहित,अशोक सुथार,रजाक खान,मनोज कुम्हार,मनीष स्वामी,जुगलकिशोर सेवग आदि उपस्तिथ रहे।