बीकानेर के इस व्यापारी के खाते से निकले 72 लाख रुपये


THE BIKANER NEWS. बीकानेर के वूलन इंस्ट्रीज के मालिक के बैंक अकाउंट पर बीती रात साइबर अटैक कर किसी ने 72 लाख रुपये निकाल लिये। जब व्यापारी के मोबाइल पर ओटीपी आई तो उसके होश उड़ गये। दरअसल, ऐसा सुरेश राठी के बैंक खाते के साथ हुआ है।  सूचना मिलने के साथ ही साइबर क्राइम रेस्पोंस टीम एक्शन में है।  मिली जानकारी के मुताबिक राठी ने अपने बैंक खाते के बारे में किसी से शेयर नहीं किया है। फिर भी उनके बैंक खाते से 72 लाख रुपये निकल गये। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे उनके मोबाइल पर ओटीपी आई तो उनके होश उड़ गये।  कंप्यूटर पर अकाउंट चैक किया तब तक तो धड़ाधड़ एक के बाद एक तीन बार में 72 लाख पार हो गए।