बड़ी खबर:-बेहला में कपड़े की दुकान से मिले ओएमआर शीट



कोलकाता : अब बेहला में एक कपड़े की दुकान से ओएमआर शीट बरामद किये गये। उक्त ओएमआर शीट वर्ष 2016 और 2018 के कलकत्ता विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के परीक्षा के थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेहला थाने की पुलिस ने ओएमआर शीट को जब्त कर लिया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस घटना की जांच करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बेहला के 14 नं. बस स्टैंड के निकट फुटपाथ के किनारे स्थित एक कपड़े की दुकान में ओएमआर शीट को कपड़े के अंदर लपेट कर रखा गया था । ओएमआर शीट की जांच करने पर देखा जा रहा है कि उसमें परीक्षक का हस्ताक्षर है। उसमें परीक्षार्थी का नाम भी लिखा हुआ है। उत्तर लिखे हुए ओएमआर शीट भी पाए गए हैं। नियम के अनुसार किसी भी परीक्षा के बाद तीन साल तक ओएमआर शीट को विश्वविद्यालय संभाल कर रखता है। तीन साल के बाद में ओएमआर शीट को नष्ट कर दिया जाता है। ऐसे में मिले ओएमआर शीट को लेकर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। वहीं कपड़ा दुकान के मा‌लिक ने बताया कि जिस जगह से वह कपड़ा खरीदकर ला रहे हैं वहीं से ओएमआर शीट कपड़े के अंदर लपेट कर आ रहा है। दुकानदार के अनुसार उन्होंने न्यू मार्केट के थोक बाजार से कपड़ों को खरीदा था। वहीं पर ओएमआर शीट मिलेंगे।