कोयला गली मे भाटी आँयल सेंटर दुकान के सामने बिजली के पोल पर फाल्ट के कारण आग लग गई। बिजली कम्पनी के कर्मचारी आये उससे पहले स्थानीय मौहल्लेवासीयो ने बजरी डालकर आग पर काबू पाया। पप्पू गहलोत ने बिजली कम्पनी को फोन कर लाईट बंद करने के लिए कहा और लाईट तुरंत बंद हो गई। आग बुझाने मे पप्पू गहलोत, होलसेल भण्डार के पुर्व डायरेक्टर नूतन कुमार जोशी, काँग्रेस नेता सुमित जोशी, बजरंग बंजारा, शैलेन्द्र गहलोत ने मिलकर आग पर काबू पाया। मौके पर बिजली कम्पनी के कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन भी पहुच गये।