THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर को जल्द ही तीसरा अग्निशमन केंद्र मिलने वाला है।शिववैली क्षेत्र स्तिथ इस अग्निशमन केंद्र को संचालन की निगम ने तैयार पूरी कर ली है।निगम आयुक्त ने इस के लिए आवश्यक फायरमैन ड्राइवर और वाहन तैनान की मंजूरी दे दी है। उमीद है जल्द ही इसकी सुरुवात होगी।जिला कलेक्टर भी इसको जल्द से जल्द चालू करने के आदेश दे चूके है।नगर निगम क्षेत्र में पहले से ही दो जगह मुरलीधर और बीछवाल में इनका संचालन हो रहा है अब तीसरे की तैयारी है। नोखा रोड शिववैली में महीनों पहले ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है यहां दो दमकल वाहन खड़े करने की सुविधा है और एक कंट्रोल रूम सहित 6 कछ कार्यलय व स्टाफ रूम के लिए अंडर ग्राउंड पानी स्टोरेज की सुविधा है। यह 40 लाख की लागत से तैयार हुवा है।