THE BIKANER NEWS:-बीकानेर नगर स्थापना दिवस नजदीक आ रहा है ।ऐसे में आखाबीज और आखातीज को सभी शहरवासी पतंग उड़ाकर त्योहाए मनाया जाता है।इस त्यौहार में कुछ लोग चाइनीज़ मांझे व तेज़ धार वाले मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में करते है जिसे राह चलते लोगो को और पक्षियों को हादसे का शिकार होना पड़ता है।हर वर्ष पीबीएम में ऐसे कैसे आते है जिसमे कई लोगों की जान पे बन आती है। ऐसे हादसों को कम करने और चाइनीज़ मांझे के खिलाफ लोगो को जागरूक करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता साले की होली निवासी एम.डी. किराड़ू और उसकी टीम एक विषेस अभियान चलायेगी ।किराड़ू ने बताया की इस के लिए घर घर जाकर टेमपलेट वितरण करेंगे और शोशल साइट के जरिये विडीयो से भी जागरूक करेंगे।और सड़कों पर पड़े माझो को भी इकठा कर के उनको जलाएंगे।कोई भी युवा इस अभियान से जुड़ना चाहे तो जुड़ सकता है।सभी को इस कार्य के प्रेरित करे और इन हादसों को रोकने के लिए जागरूक करे
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26