THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के पवन गट का यूथ वर्ल्डकप चैंपियनशिप में चयन होने पर दोर्णाचार्य तीरंदाजी संस्था में खुशी की लहर, आपको बता दे की इस के लिए 7 अप्रेल से 10 अप्रेल तक ट्रायल हुई थी जिसमे पवन ने कड़ी मेहनत से बेहतरीन पर्दशन करते हुए अपना नाम दर्ज करवाया है।इस से पहले भी पवन ने एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।पवन के साथ संस्थान के प्रशिक्षक रामनिवास चौधरी भी सोनीपत गये है। उन्होंने एमएम ग्राउंड तीरंदाजी के मुख्य प्रशिक्षक और अध्य्क्ष गणेश लाल व्यास को फ़ोन पर जानकारी दी।जानकारी मिलने के बाद संस्थान के पदाधिकारियो खुसी की लहर है।सचिव राहुल व्यास कोच अनिल चांगरा भुवनेश्वर ओझा अजय ठोलिया मिथुन चावरिया महेंद्र चौधरी दिनेश आनंद प्रजापत और सब ने पवन गट को शुभकामानाये दी।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26