बारासाता में फैला तनाव,पुलिस ने किया लाठी चार्ज



कोलकाता खबर:-बारासात में नियुक्ति घोटाले के विरोध में DYFI और SFI आज बारासात जिला परिषद के सामने विरोध पर्दशन कर रही थी। इस दौरान पर्दशनकारियो को रोकने गयी पुलिस को लोबो के गुस्से का सामना करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया