राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी,कल होगा उद्घाटन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी


राजस्थान खबर:-आखिरकार लम्बे समय बाद राजस्थान में वंदे भारत चलने की घोषणा हो गयी है। वंदे भारत का शेड्यूल भी जारी हो गया है।13 अप्रेल से इसमें आम आदमी सफर कर सकेगा।अजमेर से जयपुर होते दिल्ली कैंट जाने वाली यही ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेग।अजमेर से दिल्ली 5 घँटे और जयपुर से दिल्ली 4 घँटे में में पहुचेगी। 12 अप्रेल को माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन दिल्ली से करेंगे। बुधवार को यह नही चलेगी।