THE BIKANER NEWS.जिले के जामसर थाना इलाके में अज्ञात कार ने टैक्सी को ट क्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी चालक संजय अली,यारू खां,शब्बीर खां,फतु खा ं,तब्बसुम व एक बिहारी घायल हो गया है। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से जामसर की ओर से जा रहे इस ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जानकारी मिली है कि टैक्सी में नौ जने सवार रहे।