कोलकाता खबर:-पार्क स्ट्रीट के ओम टावर में लिफ्ट से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।जानकारी के अनुसार ओम टावर की लिफ्ट नम्बर तीन में मरमत का काम चल रहा था।लिफ्ट का संचालक रहीम नीचे से देख रहा था की काम ठीक से चल रहा है या नही। उतने में ही लिफ्ट का तार टूट गया और लिफ्ट उसके ऊपर ही गिर गयी। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक वहां डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुच गई और शव को बाहर निकालने का कार्य जारी है।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m