समाज सेवी महेश व्यास ने इस स्कूल के विकास के लिए सौपी सहयोग राशि



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पुष्करणा महाकुम्भ का निमंत्रण देने के लिए नागौर गए महेश व्यास,राज कुमार किराडू,भंवर पुरोहित,नरेश जोशी,मरुधर बोहरा,गोपाल व्यास(पुराण केसरी) और राजा व्यास ने जनसंपर्क के दौरान महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर का भी अवलोकन किया।वहां के अध्यापको से बातचीत कीl साथ ही विद्यार्थियों के विकास और शिक्षा के बारे में चर्चा कीlउस दौरान महेश व्यास ने शाला को 11000/- देने की घोषणा की थीl महाकुम्भ कार्यक्रम की व्यवस्था के चलते कल महेश व्यास ने 11011/- शाला में दिएl साथ ही शाला में सहयोग करने के लिए सभी से अपील कीl

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26