बीकानेर के भूले बिसरे क्रांतिकारियों का ये संस्था करेगी सम्मान


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।सन् 1857 के प्रथम आजादी आंदोलन से 1947 तक स्वतंत्रता आंदोलन
में भाग लेने वाले बीकानेर संभाग तात्कालिक बीकानेर रियासतकालीन भू–भाग में भारत मॉ की सेवा में समर्पित भूले बिसरे कान्तिकारियों का सम्मान किया जायेगा। ओमप्रकाश सोनगरा अध्यक्ष श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर ने बताया कि दिनांक 30.04.2023 वार रविवार को कांतिकारी
जिनके बारे में भारत व राजस्थान के अभिलेखागार में भाग लेने वालों का किसी कारण नाम दर्ज होने से वंचित रह गया है उनके बारे में इतिहास खंगालने के लिए समिति का गठन किया गया है तथा उक्त सम्मेलन में उनके परिजनों को ढुंढकर सम्मान करने तथा राज्य सरकार तथा भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार व सुचना प्रसारण मंत्रालय में नाम दर्ज करवाने हेतु सम्पर्क किया जायेगा । इस सम्बन्ध में कुछ नाम बीकानेर के वरिष्ठ नागरिकों ने बताये भी है यथा अमरचंद बांठिया, शहीद बीरबल, दलपत सिंह राजवी, बलासराम अग्रवाल, गंगादास गज्जाणी आदि बहुत सारे
ऐसे क्रांतिकारियों के नाम पता करके अभिलेखागार रिकॉर्ड, परिजन, सामाजिक दृष्टि से सुधारकों के द्वारा शीघ्र ही रिपोर्ट करने का तय किया गया। सम्मान समारोह में अंजली आर्य व संजय दिक्षित, गौरव आर्य से सम्पर्क करे

ओम प्रकाश सोनगरा

अध्य्क्ष

श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26