देश के लिए ऐतिहासिक पल,गंगा के पानी के अंदर से गुजरी मेट्रो:-देखे वीडियो



कोलकाता खबर:-कोलकाता और पूरे देशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है।आज कोलकाता मेट्रो की तरफ से भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।यह टनल करीब 520 मीटर लंबा है जो हुगली नदी के नीचे बनाया गया है।टनल का ग्रीनलाइन कॉरिडोर सियालदह और एस्पलेनेड के बीच किया गया है। आज ये गांगा के नीचे से हावड़ा मैदान तक सफलतापूर्व पहुची है।

देखे वीडियो 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m