देखिये राजस्थान की बड़ी खबरें
जयपुर
1. राजस्थान में आज कोरोना से एक की मौत, 355 केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 355 नए केस मिले है। सबसे ज्यादा जयपुर में 82 केस के साथ ही एक मरीज की भी मौत हो गई है। इसके अलावा राजसमंद में 36, जोधपुर 28, झालावाड़ 24, अजमेर 28, बीकानेर 21, उदयपुर 20, बूंदी 19, पाली 15 और सवाई माधोपुर में 14 केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर हो गई।
- कांग्रेस के खिलाफ जयपुर में बीजेपी का कैंडल-मार्च
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों की रिहाई को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है। जयपुर में बुधवार को बीजेपी ने कैंडल मार्च निकाला। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम सरकार में आएंगे तो जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज देंगे।
बीजेपी के साथ ब्लास्ट पीड़ित और उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे। भाजपा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। - राजस्थान के 6 शहरों में होगा किड्स टैलेंट फेस्ट
फ्यूजन ग्रुप और नेट स्कोप एंटरटेनमेंट की ओर से राजस्थान के सबसे बड़े किड्स टैलेंट फेस्ट का पोस्टर लॉन्च किया गया। किड्स टैलेंट फेस्ट का आयोजन राजस्थान के 6 शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा,गंगानगर में किया जाएगा। - केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से दसवीं तक एडमिशन शुरू
राजस्थान समेत देशभर में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए कक्षा 2 से दसवीं तक के बच्चों का एडमिशन किया जा रहा है।
जोधपुर - बिलाड़ा ASI को रिश्वत लेते पकड़ा
जोधपुर के बिलाड़ा थाने के एएसआई को एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एएसआई ने भैंस चोरी मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे। - हत्या के प्रयास का आरोपी जयपुर में बना कारोबारी
इंजीनियर की हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा आरोपी एक साल बाद जयपुर से पकड़ा गया। वह जयपुर में कारोबारी बन गया था। - बीजेपी जिलाध्यक्ष की नई टीम बनानी की तैयारी
इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा ने नए जिलाध्यक्ष की कुछ दिनों पहले ही नियुक्ति की गई है। नए जिलाध्यक्ष अब अपनी नई टीम भी तैयार करने में लगे हुए हैं। ऐसे में सौ से ज्यादा नेता जिला टीम में अपनी जगह पक्की करने की जुगत में लगे हैं। अजमेर से - 110Km की रफ्तार से दौड़ी राजस्थान की वंदे भारत ट्रेन
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन 110 की स्पीड रही।
वंदे भारत ट्रेन का जयपुर से रवाना होते ही विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत किया गया। - निलंबित एसओजी ASP दिव्या मित्तल जेल से रिहा
2 करोड़ की रिश्वत मामले में निलंबित एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मंगलवार को उनकी जमानत होनी थी, लेकिन राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण कोर्ट बंद रहे। - जमीन बेचने के नाम पर 9 लाख ठगे
अजमेर में एक ही जमीन को दो बार बेचने का मामला सामने आया है। दो लोगों ने धोखाधड़ी से नौ लाख रुपए भी ठग लिए। अब मामला दर्ज किया गया है।
कोटा
1. दोस्त की हत्या करने पर 8 साल की जेल
दोस्त की गैर इरादतन हत्या के 5 साल पुराने मामले में आरोपी को 8 साल की सजा सुनाई गई है। जज ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। - हॉस्टल की मेस में झुलसे युवक की मौत
हॉस्टल की मेस में खाना बनाते समय आग लगने से एक युवक झुलस गया। इलाज के दौरान 6 दिन बाद युवक की मौत हो गई। - सोने की ईंट के नाम पर लाखों की ठगी
एक कथित बाबा पर लोगों ने ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा ने सोने की ईंट और सिक्के बनाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। कई पुलिसकर्मी भी इस बाबा के पास जाते हैं।
उदयपुर - नर्सिंग स्टूडेंट्स का हंगामा
रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलने से नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बुधवार को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स ने रैली भी निकाली।
अलवर - अलवर शहर विधायक को पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
बीजेपी जनाक्रोश प्रदर्शन के दौरान बुधवार दोपहर बाद कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस ने बीजेपी एमएलए संजय शर्मा सहित कार्यकर्ताओं पर लट्ठ बरसाए। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के ऊपर से जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने पीटा।
सीकर - पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की ली जान
पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति को जान से मार डाला। लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है। - नेक्सा एवरग्रीन महाठगी-गुजरात में अब तक 1500 बीघा जमीन सीज
राजस्थान में 2600 से 2700 करोड़ रुपए की नेक्सा एवरग्रीन महाठगी के मामले में अब तक सीकर पुलिस ने गुजरात में अब तक करीब 1500 बीघा जमीन सीज कर चुकी है।
बीकानेर - टक्कर से उछला आटे का कट्टा सिर पर गिरा, मौत
बीकानेर में जैसलमेर बाइपास पर ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी। टैक्सी में रखा आटे का कट्टा उछलकर सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग के सिर पर गिरा। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। - बेटे को बचाने छत से कूदी मां
मां ने अपनी और नवजात की जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा ली। घर में आग लगने से महिला अपने बेटे के साथ फंस गई थी।