पुलिस की नजर अब शहर के अंदरूनी क्षेत्र में,क्रिकेट मैचे में सट्टा खेल रहे दो को किया गिरफ्तार



THE BIKANER NEWS:-पुलिस अब क्रिकेट में सट्टा करने वाले और लोगो को खिलाने वालो पर कड़ी नजर रख रही है।आईपीएल में करोड़ो का सौदा होता है और बुकी पुलिस के डर से रोज नई नही जगह पर तलाश रहे है।मगर पुलिस भी कहा पीछे रहने वाली है।कल रात को नया शहर पुलिस ने दबिश देकर दो लोगो को पकड़ा है।थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया की चेन्नई और राजस्थान के बीच चल रहे मैच पर शहर की अंदरूनी गलियों में सट्टा खिला रहे हैं। जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुची।वहां पर अरुण और सुभाष नाम के दो युवक को गिरफ्तार किया।उनसे पूछताछ कर अन्य उनसे जुड़े अन्य सटोरियों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके पास से 9हजार रुपये फ़ोन और लैपटॉप कब्जे में ले लिए है।आईजी ओमप्रकाश ,एसपी तेजस्वनी गौतम,और सीओ सदर शालिनी बजाज के निर्देशन में बुधवार को सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा।