मुरलीधर कॉलोनी क्षेत्र में नाबालिग को धमकाकर घर से गहने मंगवाने का मामला,केस दर्ज



THE BIKANER NEWS:-मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले महिपाल सिंह पुत्र तेज़ सिंह ने नामजद बदमाशो के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।पीड़ित महिपाल ने बताया की वह भाई के इलाज के लिते जयपुर गया था।पीछे से उसके बेटे युवराज को संजय धारणीया,अभिषेक बिशनोई और अमन बिशनोई ने धमकाया और घर मे रखी सोने चादी की ज्वैलरी और रुपये देने को कहा।ऐसा नही करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।धमकी से घबराए उसके बेटे ने बदमाशों को सारी ज्वैलरी दे दी।जयपुर से वायस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सच्चाई का पता लगांने में जुटी है।