THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पटेल नगर में रहने वाले अमित बिशनोई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज करवाते हुवे धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। अमित ने बताया की उसने जमीन पर काम करने के लिए बैंक से लोन लिया था।लोन के पेटे 23लाख जमा भी करवा दिए थे।मूल राशि के साढ़े 6लाख रुपये बाकी थे।इसके बावजूद रिकवरी के नाम पर जानबूझ कर 20 लाख रुपये उसके नाम डाल दिये है।नियम के विरुद्घ रिकवरी बता रहे है मेरे नाम से।बिश्नोई ने बैंक प्रबंधक सहित 6 कर्मचारीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण कर रहे है