कोलकाता खबर:-कोलकाता के बड़ा बाजार के बॉसतल्ला स्तिथ 14/1 हरिराम गोयंका स्ट्रीट के ग्राउंड फ्लोर में आग लगने से एक बार अफरातफरी का माहौल बन गया था।आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।मौके पर दमकल की दो गाड़िया पहुच कर आग पर काबू पा लिया गया है।जानमाल हानि की कोई सूचना नही मिली।मौके पर पार्षद विजय ओझा भी थे।जानकारी ये भी सामने आरही है की मीटर लगे है उनमें आग लगी जिसे चारो तरफ धुऐ के गुबार दिखाई दे रहे थे