यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अतीक के बेटे और शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया,उमेश पाल की माँ बोली,”योगी जी धन्यवाद”



बड़ी खबर:-यूपी के सबसे चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहमद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में डेम के पास STF ने किया। दोनों पर 5-5,लाख का इनाम था।पुलिस के मुताबिक इनके पास विदेसी हथियार भी मिले हैउमेस के मर्डर के बाद से ही दोनों फरार थे और पुलिस इनको तलास रही थी। झांसी मै इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने मार गिराया। उमेस की माँ बोली की इस से हमारे मन मे थोड़ी सी शांति मिली है।देर है अंधेर नही ।उमेस की माँ ने योगी जी को धन्यवाद भी कहा है।