कोलकाता खबर:-हाईकोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिए है की 2014 की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टेट) में 6 गलत प्रश्नों का जवाब देने वाले परीक्षार्थियों के नम्बर बढाने होंगे।न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। टेट परीक्षा में गलत प्रश्न को लेकर याचिका लगी थी।तब न्यायधीश ने विश्व भारती विश्व विद्यालय को एक सिमिति यह जांचने के लिए बनाई थी की क्या वाकई में प्रश्न गलत है या नही। सिमिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की 6 प्रश्न गलत थे इसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी कर के कह दिया है की नम्बर बढ़ाये जाये।