फायरिंग में युवक हुवा घायल, पीबीएम में भर्ती



THE BIKANER NEWS:-जिले के पांचू थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते युवक पर की फायरिंग।जानकारी मिली है की जेडी मगरा में सुभाष नाम के युवक पर फायरिंग हुई है।युवक को पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम,सीओ सदर शालिनी बजाज ट्रोमा सेन्टर पहुचे है।घायल सुभाष की जानकारी ली है।फिलहाल सुभाष की हालत खतरे से बाहर है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।