देर रात चिड़ियाघर के पास ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर,युवक की मौत


कोलकाता खबर:-कोलकाता में देर रात को बाईक दुघर्टना की खबर आ रही है ।मिली जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उत्तीण के सामने नवनिर्मित पार्किंग बिल्डिंग मोड़ पर आरही बाईक को टक्कर मार दी।जिस में ख़िदरपुर निवासी दो किशोर की मौत हो गयी है।