बडी खबर:-अमृतपाल की बीकानेर में हो रही है तलाश,खुफिया एजेंसियां भी सतर्क,फिलहाल कोई इनपुट नही:एसपी तेजस्वनी गौतम



THE BIKANER NEWS:-खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की सूचना की वजह से हनुमानगढ़ के बाद अब बीकानेर और चुरू में भी अमृतपाल सिंह की तलासी शुरू हो गयी है।बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा की अमृतपाल के बीकानेर में छिपे होने की संभावना हो सकती है लेकिन फिलहाल ऐसा कोई इनपुट नही मिला है। हालांकि कयव जगह नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलासी ली जा रही है। दरअसल केंद्रीय एजेंसियों ने बीकानेर रेज के आईजी ओमप्रकाश को अलर्ट किया था इसी आधार पर ये तलासी की जा रही है।हनुमानगढ़ के कुछ गावो में दबिश और नाकाबंदी करवाई और अब बीकानेर और चुरू जिले में भी नाकाबंदी कराई गई है।हालांकि कोई भी कही से भी पुख्ता जानकारी अमृतपाल के बारे में नही मिली है।दरअसल बीकानेर बीकानेर भारत पाक का बॉडर एरिया है तो यहां काफी अपराधियों को पकड़ा गया है।इस लिए पुलिस की नजर आस पास के गावो में ज्यादा है।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26