कोलकाता खबर:- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 35 वीं बटालियन ने तीन सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। सोने का वजन 349.91 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख 36 हजार 200 रुपये आंकी गई है। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एस दिन पहले सीमा चौकी अतरोसिया के पास एक किसान की गतिविधियां संदिग्ध देखकर उसे रोका गया था। वह सीमा पार मौजूद खेतों में काम करने के बाद वापस लौट रहा था। सीमा चौकी पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से तलाशी के दौरान जब बीप की आवाज आई तो वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसे घेरकर धर दबोचा गया। बाद में तलाशी लेने में पता चला कि उसने अपनी लूंगी में सोने के तीन बिस्कुट छिपा कर रखे थे। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान मुर्शिदाबाद के ही रहने वाले सफीकुल इस्लाम के तौर पर हुई है। उसने बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मिजारुल इस्लाम ने उसे बांग्लादेश से तीन सोने के बिस्कुट लेकर आने को कहा था। उसी के मुताबिक सीमा पार एक व्यक्ति ने उसे बिस्कुट दिए थे। इसके एवज में उसे महज 600 रुपये मिलने वाले थे। इसके बाद उसके पड़ोसी के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। गिरफ्तार तस्कर को सोने सहित आगे की कार्रवाई के लिए लालगोला कस्टम ऑफिस को सौंप दिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है।