राजस्थान यूथ क्लब के द्वारा पक्षियों के लिए चौधरी भीमसेन बालोद्यान में रखे पालसिये



राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि आज यूथ क्लब के द्वारा गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए चौधरी भीमसेन बालोउद्यान मे पालसिये रखे।

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला और राजस्थान सरकार के पूर्व गृह मंत्री वीरेंद्र जी बेनीवाल कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने 25 पालसिये रखे। गर्मी को देखते हुए राजस्थान यूथ क्लब जगह-जगह पालसिय रखेंगे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हम मानव जाति का धर्म है गर्मी में बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए हमें उनकी सुरक्षा के लिए दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि हम अपनी समस्या किसी और को बता कर हल कर सकते हैं पर जो बेजुबान पक्षी है वह किसको बोलेंगे इसलिए हमारा दायित्व बनता है बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने बताया बीकानेर छोटी काशी के नाम से जाना जाता है इसलिए यहां की जनता पशु पक्षियों का पूरा ख्याल रखती है और इसी क्रम में आज हमने पालसिये रखे हैं इस कार्यक्रम में राजस्थान यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा भारत कृषक समाज के अध्यक्ष गोपाल कूकना एनुअल अहमद हंसराज बिश्नोई अकरम अली नागौरी रूपा राम गोदारा पाबु राम नायक बलराज नायक पूर्व पार्षद पप्पू गुर्जर धनसुख आचार्य मुकेश राजस्थानी गोवर्धन लाल मीणा महबूब रंगरेज दीपक सारस्वत पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग देवेंद्र सोनी ओमप्रकाश तरड़ एजाज पठान हनुमान प्रजापत हरिप्रशा वाल्मीकि माणकचंद प्रजापत