मोटर साइकिल चोरी की घटना जारी,बेसिक स्कूल के पास से हुई गाड़ी गायब



बीकानेर। बीकानेर में चोरियां इतनी बढ़ गई कि अब तो चोर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए मोटर साइकिलें उड़ा रहे है। बीकानेर में फिर दो मोटर साइकिलें चोरी हो गई। सुदर्शना नगर निवासी किरण पत्नी मोहन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी मोटर साइकिल बेसिक स्कूल के पीछे गली में खड़ी थी। जिसको 14 अप्रैल को अज्ञात चुरा ले गया। वहीं किसमीदेसर भीनासर निवासी किशन गहलोत ने बताया कि पांच अप्रैल को उसकी मोटरसाईकिल म्यूजियम सर्किल स्टेट पुस्तकालय के सामने खड़ी थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।