अलवर में आयोजित 77 वी राज्य स्तरीय सीनियर्स फुटबॉल वर्ग प्रतियोगिता15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक,बीकानेर की ये टीम रवाना



THE BIKANER NEWS:-

डीएफए बीकानेर टीम रवाना
अलवर में आयोजित 77 वी राज्य स्तरीय सीनियर्स फुटबॉल वर्ग प्रतियोगिता15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अलवर में आयोजित होने जा रही है जिसमें बीकानेर टीम का चयन हुआ। डीएफए सचिव अरविंद सिंह ने बताया इस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर से टीम का चयन किया गया जिसमें NIS कोच देवेंद्र सिंह ने टीम को प्रक्षिक्षण दिया एंव चयन किया
डीएफए अध्यक्ष भरत पुरोहित ने बताया की टीम के कोच देवेन्द्र सिंह (NIS) एंव मैनेजर जितेंद्र पुरोहित को नियुक्त किया गया
NIS कोच देवेंद्र सिंह ने बताया कि टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार है
राहुल ओझा,गौतम ओझा,कार्तिक पालीवाल,हिम्मत सिंह, यश व्यास,वरुण जोशी,आशिष किराड़ू,भविष्य शर्मा
यशराज पुरोहित,हर्षित सिंह राजवी,भरत ओझा
राहुल बेरी,क्रिस
डीएफए से जुड़े पदाधिकारियो ने टीम को सुभकामना प्रेसित की

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26