THE BIKANER NEWS:-पूगल रोड आरओबी के पास शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरओबी से आगे सड़के दोनों ओर दुकानों-प्रतिष्ठानों के आगे चौकियां, रैम्प, छप्पर, ठेले-गाडे और कच्चे-पक्के रुप में कर रखे अतिक्रमणों को जेसीबी व पॉकलेन मशीन की मदद से हटाए गए। सड़कों के किनारे रखी हुई भवन निर्माण उपयोग में आने वाली सामग्री को भी हटवाया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की गई।संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमणों का सफाया किया गया। वहीं कई अतिक्रमणकारियों को आगामी तीन दिवस में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान एक बारगी क्षेत्र में अफरा तफरा का माहौल हो गया। कई दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण व दुकानों के सामान को समेटना शुरु कर दिया। कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित रही। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रघुवीर सिंह बिठू सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां हटेंगे अतिक्रमण
कार्रवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रघुवीर सिंह बिठू को पूगल फांटा से आरओबी से आगे तक सड़क के दोनों ओर हो रखे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। आगामी कार्रवाई के दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास की टीम को भी साथ रखने के लिए कहा।