PPL 2023:-काका इलेवन ने लगातार दूसरा मुकाबला गवाया,अंकित ने खेली आतिशी पारी


कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर के फेडरेशन मैदान में चल रहे कोलकाता पुष्करणा समाज के t20 PPL टूर्नामेंट में आज का पहला मुकाबला पुष्करणा काका इलेवन और pushkarna invincible बीच खेला गया। काका इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुवे दीपक पुरोहित की फिफ्टी की बदौलत 140 रन बनाए।जवाब pushkarna invincible को अंकित बोहरा और आशीष ने आतिशी सुरूवात देते हुवे टीम को 16वे ओवर में ही पाँच विकेट से जीत दिला दी। अंकित ने 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली।

मैचे में इन्होंने किया अच्छा पर्दशन

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m