आदित्य और नवीन की तूफानी पारियों की बदौलत तरंग ने जीता मुकाबला



कोलकाता खबर:-PPL में आज का दूसरा मैच पुष्करणा तरंग औऱ पुष्करणा नाईन के बीच खेला गया।पुष्करणा नाईन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। तरंग ने आदित्य और नवीन की तूफानी परियों को बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर इस टूर्नामेट का सबसे बड़ा 230 का स्कोर बनाया।जवाब में बल्लेबाजी करने आई टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुवात दी मगर मिडल ऑडर ने बिल्कुल भी फायदा नही उठाया और पुरो टीम 120 रन ही बना पाई।तरंग ने ये मैच 110 रनों से जीता।

इन्होंने किया बढ़िया पर्दशन

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m