THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 16 अप्रैल। गुढ़ा निवासी रामदयाल के साथ रविवार को टेचरी फाटे के पास सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें उसकी धर्मपत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा रामदयाल को भी गहरी चोटें आई। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल इस दौरान यहां से गुजरे। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त रामदयाल को गजनेर अस्पताल पहुंचाया। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद आपदा प्रबंधन मंत्री घायल रामदयाल की स्थिति जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर को रामदयाल के बेहतर उपचार और पुलिस अधीक्षक को ट्रक जब्त करने के निर्देश दिए। मंत्री मेघवाल वापस लौटते हुए मोर्चरी पहुंचे और दुर्घटना ग्रस्त परिजनों को ढाढस बंधाया।
Home breaking news आपदा प्रबंधन मंत्री ने दिखाई संवदेनशीलता दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल, पुख्ता...