गाशहर थाना क्षेत्र नोखा रोड स्थित बाल बड़ी स्कूल के सामने अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भांडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर व दो मशीनें जब्त की गई है। यह कार्रवाई संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के नेतृत्व में की गई है। इस कार्रवाई के दौरान गंगाशहर पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि यहां अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत मिली थी। जिस पर संभागीय आयुक्त ने अपनी टीम के साथ यहां पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए मौके से 25 घरेलू और दो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर व दो मशीनें जब्त की।