राजस्थान खबर:-राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट
पायलट मामले में रंधावा बोले- ‘मैं प्रभारी हूं, मैं ही समाधान करूंगा’; कोरोना के कारण दीक्षांत समारोह स्थगित
जयपुर
- विधायक महेंद्र चौधरी बोले- गहलोत ही राज्य में कांग्रेस के फेस
कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान के बीच सीएम के नजदीकी नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने अशोक गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने की पैरवी की है। कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत में चौधरी ने कहा कि गहलोत ही राज्य में कांग्रेस का फेस हैं। - पायलट मामले में रंधावा का कमलनाथ के दखल से इनकार
सचिन पायलट के अनशन मामले में उठे विवाद के समाधान का कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कमलनाथ के दखल से इनकार किया है। रंधावा ने कहा- मैं प्रभारी हूं तो मैं ही समाधान करूंगा। - 140 करोड़ में जयपुर में बना राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
जयपुर में ओटीएस के पास झालाना एरिया में बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) का सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इस पूरे निर्माण पर जेडीए ने 140 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। - कोरोना के कारण अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह स्थगित
राज्यपाल कलराज मिश्र के कोरोना संक्रमित होने के चलते डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का मंगलवार को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह स्थगित किया गया है। राज्यपाल ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है। - जयपुर में दिखा मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज
मिसेज वोगस्टार इंडिया कॉम्पिटिशन में मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। ग्रैंड फिनाले में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा ने मिस वोगस्टार इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया है।
जोधपुर - स्ट्रीट ब्लू सिटी फोटो वॉक में जुटे मशहूर कैमरामैन
जोधपुर में फोटोग्राफर्स के लिए दूसरी बार स्ट्रीट ब्लू सिटी फोटो वॉक हुई। कैंपेन में सभी फोटोग्राफर ने नवचौकिया से ब्लू सिटी फ़तेह पोल, पदमसर, ब्रह्मपुरी से नवचौकिया तक फोटोग्राफी की। - दिव्या मदेरणा बोली- पहले धमकी फिर किया हमला
ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने दो वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि 10 अप्रैल को धमकी के बाद 11 अप्रैल को उन पर जानलेवा हमला होता है। उन्होंने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाए है। अजमेर - बस पलटने से 2 सवारियों की मौत
35 सवारियों से भरी बस पलटने से 20 लोग घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई। बस कादेड़ा से केकड़ी की तरफ आ रही थी। - अजमेर में आबादी के बीच पहुंचे लेपर्ड-
अब लेपर्ड का मूवमेंट आबादी क्षेत्र के आस-पास भी होने लगा है। भूख और प्यास के संकट के कारण लेपर्ड भोजन की तलाश में भटकने लगे हैं।
कोटा - सरकार के संरक्षण में अपराधी बेफिक्र- विधायक दिलावर
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने सीएम पर निशाना साधा है। दिलावर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अपराधी सब कुछ करते रहते हैं। - कोटा में माहेश्वरी समाज में नहीं होगा प्री-वेडिंग फोटो शूट
कोटा में अब माहेश्वरी समाज में प्री-वेडिंग फोटो शूट नहीं होगा। यह पहले भी मुद्दा समाज की बैठक में उठाया जा चुका था। रविवार को समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
उदयपुर - पानी के पर्दे पर दिखेगी महाराणा प्रताप की जीवन गाथा
उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र पर 19 अप्रैल को वाटर लेजर शो होगा। इसमें महाराणा प्रताप की जीवन गाथा और मेवाड़ के इतिहास को पानी के पर्दे पर दिखाया जाएगा।
अलवर
1. 20 साल के युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा
घर के बाहर घूम रहे 20 साल के युवक को कुछ बदमाश उठाकर ले गए। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर अधमरा होने तक पीटते रहे। - राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल कल
राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मंगलवार को होगा। सोमवार को आज 8 मैच होंगे, जिसमें अलवर की टीम भी खेलेगी।
सीकर
1. पोंड में डूबने से 2 युवकों की मौत
खेत में बने एग्रीकल्चर पोंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों कीचड़ में फंस चुके थे और रस्सी भी उनके हाथ से छूट गई। - शिवलिंग पर चढ़ी 1 किलो चांदी चोरी
पशुपतिनाथ मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ी करीब 1 किलो चांदी चोरी हो गई। चोर खिड़की से अंदर घुसे थे। घटना का सोमवार सुबह पता चला।
बीकानेर
1. ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
लूणकरनसर के पास रेल की चपेट में आने से एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। ये सुसाइड है या फिर हादसा? पुलिस जांच कर रही है।