कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने गृह मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कैसे बोल सकते हैं कि एक सरकार गिर जाएगी? उन्हे यें बोलने का अधिकार नहीं है। उनके पदत्याग की मांग करते हैं। गणत्रांतिक रूप से गृह मंत्री के पद त्याग की माँग करते हैं। वे बतायें कि पुलवामा में कितनी सैंट्रल टीम गई ? ममता बनर्जी ने कहा कि कल अमित शाह मीटिंग के लिए गये थे, नेता तो खुद छांवनी में थे हैं, इस गर्मी में लोगों को बाहर बैठाकर रखा। वहां से लोग जाना भी चाहा तो जाने नहीं दिया ताकि लोकप्रियता दिखे। गर्मी से 11 लोगों की मौत हुई है वहीं, 600 लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए हैं।