राजस्थान खबर:- मीसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राज्य में आगामी दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। 17 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद थंडर गतिविधियां होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र आंधी (Duststorm) चल सकती है। 19 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं तथा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय होने की संभावना है. इसकी वजह से 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर,अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।